Hero Vida V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया ₹23000 का तगड़ा डिस्काउंट, 143KM रेंज के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Hero Vida V2 Plus: अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। क्योंकि इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर बहुत ही शानदार सेल चल रही है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प का Vida V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है। आपको बता दें कि हीरो कंपनी का यही इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल सिंगल चार्ज पर 143Km की रेंज देने में सक्षम रहता है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर और इसकी फीचर्स की पूरी जानकारी आपको देते हैं।

Hero Vida V2 Plus डिस्काउंट ऑफर

Hero Vida V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,20,000 रुपए है। लेकिन अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट से आर्डर करते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 23,000 रुपए का कैशबैक/कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 97 हजार रुपए रह गई है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट से आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3,441 रुपए की मंथली EMI किस्त के जरिए भी खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Hero Vida V2 Plus रेंज

Hero Vida V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.44 kWh की एक रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसे 6 kW की PMSM बेल्ट ड्राइव मोटर से जोड़ा गया है। यह मोटर 25 Nm का टॉर्क और 3.9 kW की कंटीन्यूअस पावर उत्पन्न करने में सक्षम में विदा V2 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 85 kmph की मैक्सिमम स्पीड मिलती है। इसके अलावा बात करें अगर इसकी रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 143 Km की रेंज देने में सक्षम है।

Hero Vida V2 Plus फीचर्स

बात करें अगर विद्या V2 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें ऑल एलइडी लाइटिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, कीलेश इग्निशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 26 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, कॉल या एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल ऑडोमीटर, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स, पास स्विच, रोडसाइड अस्सिटेंस, क्लॉक, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, पैसेंजर फुट्रेस्ट और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

hero vida v2 plus
hero vida v2 plus

Hero Vida V2 Plus ब्रेक और सस्पेंशन

Hero Vida V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का सपोर्ट दिया गया है जबकि रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बात करें इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको combined braking सिस्टम के साथ आगे वाली साइड पर disc brake जबकि पीछे वाली साइड पर drum brake का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Also Read:- होली के मौके पर एक बार फिर सस्ता हुआ 100KM रेंज वाला TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सिर्फ ₹12000 में लाएं घर

Leave a Comment